00:00ये कहानी है उस चोरी की जिसने दुनिया की टॉप इन्वेस्टिकेशन एजनसी को छे सालों तक चैन का सांस नहीं लेने दिया।
00:09एक दो नहीं बलके ये चोरी 29,000 करोड रुपयों की थी 3.5 बिलियन डॉलर्स।
00:16चोर को सिर्फ एक फोन काल कैसे ले डूबी उसने इतनी ज्यादा रकम चीटोस के एक छोटे कंटेनर में कैसे चुपाई थी और सबसे बढ़कर पैसों की रिकवरी के बाद जिसके असल में ये पैसे थे उसने इन पैसों से मू क्यूं फेर लिया।
00:33जहम टीवी की वीडियोज में एक बार फिर से खुशाम दीद नाजरीन 13 सेप्टेंबर 2019 को जिमी जॉंग नामी लड़के ने 911 पे एमरजनसी कॉल की।
00:45ये उसकी जिन्दगी की ऐसी फोन कॉल थी जो उसको बड़ी मुसीबत में फसाने वाली थी।
00:51जिमी जॉंग यूएस स्टेट जॉर्जिया में एथिन्स नामी एक चोटे से शहर में रहता था।
00:56उसने अपने घर में चोरी की एक कारवाई रिपोर्ट करने के लिए पुलीस को फोन किया था।
01:03और पुलीस ऑफिसर के पूछने पर उसने बताया कि उसके घर से चार लाख डॉलर चोरी हुए हैं।
01:10इतनी बड़ी अमाउंट सुनकर पुलीस ऑफिसर को थोड़ा शौक सा लग गया।
01:14जिमी ने अपने घर पर बहतरीन सिक्यूरिटी सिस्टम लगा रखा था।
01:19और उसके पास चोर की घर में घुसने की सीसी टीवी फुटेज भी मौजूद थी जिसने अपना फेस कवर किया हुआ था।
01:28जिमी जॉंग जॉर्जिया यूनिरस्टी का ग्रेजूएट था और वो अपने दोस्तों में पार्टी बॉई के नाम से पहचाना जाता था।
01:34वो एक एक पार्टी में पांच लाख डॉलर्स यानि करीब सवाद चार करोड रुपे उड़ा देता था।
01:42किसी बार में जाता तो वहां मौजूद तमाम लोगों को फ्री ड्रिंक्स खरीद कर देता।
01:47उसके ज्यादातर दोस्त उसका साथ सिर्फ पैसों और आयाशी की लालच में देते थे।
01:52यहां तक के अपनी फेवरिट फुटपॉल टीम का मैच देखने के लिए जिमी ने एक बार अपने दोस्तों को कठा किया और प्राइविट जेट में उन सब को लास एंजलेस लेके गया।
02:04तो कहने का मकसद सिर्फ इतना है कि जिमी के पास बहुत कम एज में ही इतना ज्यादा पैसा था जो शायद वो खुद भी संबाल नहीं पा रहा था।
02:14जब पुलीस उसके घर में हुई चोरी का पता लगाने में नाकाम रही तो उसने मार्टनेली नामी एक प्राइविट डिटेक्टिव को हायर कर लिया।
02:22क्योंकि जिमी के लाइव स्टाइल और फ्रेंड सरकल से ऐसा मालूम होता था कि ये चोरी उसी के किसी दोस्त ने की है।
02:30इसी वज़ा से मार्टनेली ने उसके केस को अच्छी तरहां स्टेडी करने के लिए जिमी की प्राइविट लाइफ पे नजर दोड़ाई जैसा के उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और उसके बैंक अकाउंट्स की ट्राजिक्शन्स।
02:42ये प्राइविट डिटेक्टिव भी परिशान थीं के इतनी कम एज में इतने ज्यादा खर्चे करने के पीछे जिमी का सोर्स आफ इंकम क्या है।
03:12पे नहीं है और उसको किस वक्त कारवाई करनी है। जिससे ये जाहिर होता है कि ये जरूर कोई जिमी का करीबी दोस्त है।
03:21ऐसा नहीं था कि एतन्स की पुलीस का जिमी के साथ पहली बार कनेक्शन बना था।
03:26कुछ सालों पहले भी वो कोकेन रखने के केस में पकड़ा जा चुका था और तब से लेकर जिमी का पुलीस आफिसर्स के साथ बड़ा अच्छा बहेवियर था।
03:36अक्सर एतन्स पुलीस उसके घर पे लगे सीसी टीवी कैमरा को इस्तमाल करके दूसरे किसी केस की इन्वेस्टिगेशन भी करती थी।
03:45लेकिन इस बार 911 को की गई कॉल की वज़ा से जिमी पुलीस की नजरों में काफी हाईलाइट हो चुका था।
03:53इसी दौरान रीजनल साइबर क्राइम यूनिट को भी मालूम पड़ गया कि जिमी जौंग के घर से चार लाक डॉलर्स चोरी हुए हैं और ये खुद को बिटकॉइन ट्रेडर बताता है।
04:04उनको शक हुआ कि जिमी के पास बिटकॉइन ही सही पर इतने ज्यादा पैसे आखिर आए कहां से।
04:11ये रीजनल साइबर क्राइम यूनिट पिछले साथ सालों से सिल्क रोड क्रिप्टो हाइस्ट के केस को इन्वेस्टिगेट कर रहा था।
04:20लेकिन इतने अरसे से इनको एक भी हिंट नहीं मिली थी।
04:24सिल्क रोड एक ऑनलाइन एक्सचेंज थी जहां सारे गलत काम होते थे।
04:29वैपन से लेकर ड्रग्स तक तमाम इलीगल चीजें यहां ट्रेड होती थी।
04:34और इसकी ट्रांजिक्शन बिट कॉइन्स में की जाती थी।
04:382012 में यह एक्सचेंज हैक हो गई और किसी ने तमाम ट्रेडर्स के टोटल 51,680 बिट कॉइन्स चुरा लिए।
04:47लेकिन क्योंके यह एक इलीगल डार्क वैबसाइट थी इसी वज़ा से किसी ने भी इस थेफ्ट को रिपोर्ट नहीं किया।
04:55अगले ही साल सिल्क रोड का मालिक पकड़ा गया और एफबियाई ने वेबसाइट को बंद करके सारे बिट कॉइन्स अपने कबजे में ले लिए।
05:04सिल्क रोड के मालिक के पास से 1,70,000 बिट कॉइन्स बरामत हुए लेकिन 51,680 बिट कॉइन्स अभी भी मिसिंग थे जो कि असल में पहले ही किसी हैकर ने चुरा लिये थे।
05:18एफबियाई को लग रहा था कि शायद ये सिल्क रोड के मालिक ने किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये हैं और अब ये हमसे जूट बोल रहा है।
05:48उसके लिए जरूरी था कि पहले ये पता लगाया जाए कि जिमी का बिट कॉइन एडरिस क्या है।
05:55इस काम के लिए एफिन्स पोलीस और रीजिनल साइबर क्राइम यूनिट ने मिलकर जिमी से मिलने का प्लैन बनाया।
06:03क्योंके पुलीस अलरीडी उसके चार लाक डॉलर्स के केस पर इन्वेस्टिगेशन कर रही थी इसलिए ये मीटिंग जिमी के लिए बिलकुल नॉर्मल थी।
06:12तीन प्लैन क्लोट्स आफिसर्ज ने बॉड़ी केम के साथ जिमी के घर में एंट्री की।
06:17उन्होंने जिमी को ये यकीन दिलाया कि वो किसी और नहीं बलके उन चार लाक डॉलर्स की इन्वेस्टिगेशन के सिल्सले में आये हैं।
06:26बातों बातों में उन्होंने जिमी से पूछने की कोशिश की कि उसका सोर्स आफ इंकम क्या है इस पर जिमी ने उनको अपने रूम का विजिट करवाया जहां दो बिटकॉइन माइनर्स रखे हुए थे
06:37रीजनल साइबर क्राइम यूनिट की टीम में एक ब्लॉक चेन एक्सपर्ट भी था उसने फौरण अन्दाजा लगा लिया कि दो चार बिटकॉइन माइनिंग मशीन इतनी ज्यादा दौलत नहीं बना सकती जितना जिमी खर्च करता है
06:52इसी दोरान बातों में लगा कर एक आफिसर ने जिमी के लेपटॉप को एकसेस किया और उसका बिटकॉइन एडरेस कापी कर लिया
07:00ये जिमी के बहुत सारे विटकॉइन एडरेस में से एक था पर ये सिल्क रोड क्रिप्टो हाइस्ट से कनेक्शन जोडने के लिए काफी था
07:09रिजिनल साइबर क्राइम यूनिट का तीर बिलकुल सही निशाने पे लगा था
07:14इस बिटकॉइन एडरेस में बेशक कोई खास अमाउंट तो नहीं पड़ी थी लेकिन इसकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री का लिंक कई साल पहले सिल्क रोड के अकाउंट से मैच हो रहा था
07:25ये तो साबित हो चुका था कि जिमी का जरूर सिल्क रोड के हाईश से कोई कनेक्शन है अब आफिसर्स को तलाश थी उन 51,000 बिटकॉइन्स की जो उनके ख्याल में जिमी के पास ही माजूद थे
07:39उन्होंने एक बार फिर से जिमी से कांटेक्ट करके उस से मीटिंग फिक्स की लेकिन इस बार वो उसके खिलाफ सर्च वारंट लेके गए थे
07:48जब जिमी को मालूम पड़ा तो उसके चहरे का रंग ही उड़ गया
07:53अफिसर्ज ने उसके घर की तलाशी लेना शुरू की एक एक टाइल को बजा कर चेक किया
07:59कि कहीं जिमी ने कोई सीक्रिट स्टोरिज बॉक्स तो नहीं बनाया हुआ
08:03आखिर में उनको चीटोस का एक कंटेनर नजर आया जिसके अंदर चोटा सा टावल पड़ा था
08:09सिनेक्स के कंटेनर में टावल का पीस देखकर उनको शक हुआ तो उन्होंने उसको बाहर निकाला
08:16उस टावल के नीचे उनको एक चोटी सी कंप्यूटर चिप पड़ी दिखाई दी
08:21ये बिटकॉइन का हार्ड वालेट था जिसमें 51,000 बिटकॉइन अभी भी मुझूद थे
08:27और 2021 में इनकी कीमत 3.5 बिलियन डॉलर्स बनती थी
08:34जिमी जॉंग अब बुरी तरह फस चुका था
08:37अपने 4,000,000 डॉलर्स के चोर को पकड़ने के चकर में वो 51,000 बिटकॉइन गवा बेटा था
08:44जिमी ने आफिसर्स को बताया कि अपनी ड्रग्स की आदत को पूरा करने के लिए
08:49वो सिल्क रोड एक्सचेंज पे जाता था और वहां से ड्रग्स खरीदता था
08:542012 में एक दिन जब वो वहां से अपने बिटकॉइन वापस विट्रॉ कर रहा था
08:59तो उसको वेबसाइड में एक लूप होल नजर आया
09:03जिमी के पास वैसे ही ब्लॉक चेंड की अच्छी खासी नॉलिज थी
09:07तो उसने उस लूप होल को यूज करते हुए बाकी तमाम वेबसाइड के यूजर्स के बिटकॉइन भी विट्रॉ करना शुरू कर दिये
09:15जब वो 51,680 बिटकॉइन विट्रॉ कर बैठा तो सिल्क रोड के मालिक को मालूम पढ़ गया
09:22उस वक्त बिटकॉइन की वैल्यू के हिसाब से ये अमाउंट 6,00,00 डॉलर्स बनती थी
09:28सिल्क रोड के मालिक को मालूम था कि वो पुलीस में तो कंप्लेन कर नहीं सकता
09:33इसलिए उसने जिमी को प्राइविट मैसिज किया और उससे पूछा कि तुमने वेब साइड में क्या लूप होल ढूना है
09:40जिमी ने उसको वेब साइड का लूप होल बता दिया जिसके बदले में उसने चुराए हुए बिटकॉइन्स माफ कर दिये
09:47एथिन्स पुलीस एफबियाई और रिजिनल साइबर क्राइम यूनिट कई साल पुराने केस को अब सॉल्फ कर चुगे थे
09:552023 में जिमी जॉंक को वाइर फरॉड के केस में एक साल और एक दिन की सजा सुनाई गई
10:03ये यूएस की हिस्ट्री का सबसे बड़ा बिटकॉइन हाइस्ट समझा जाता है
10:08जिमी अगर उस दिन 911 को कॉल ना करता तो शायद आज वो अपने बिटकॉइन समेद आजाद घूम रहा होता
10:17पर इस फोन कॉल ने जिमी को एक ही जटके में आसमान से जमीन पर लाग रहा है
10:23एफपियाई ने सीज किये गए 51,000 बिटकॉइन के असल मालकान के नाम एक नोटिस निकाला
10:30कि जिन जिन का भी 2012 सिल्क रोड क्रिप्टो हाइस्ट में नुकसान हुआ था
10:35वो सामने आकर अपने बिटकॉइन क्लेम कर लें
10:39पर हैरत की बात ये थी कि एक भी आदमी सामने नहीं आया
10:44क्योंके सामने आने का मतलब है कि उसका सिल्क रोड पे अकाउंट था
10:48और सिल्क रोड पे अकाउंट का एक ही मतलब है
10:51कि वो किसी ना किसी क्रिमिनल एक्टिविटी में इन्वाल्व ना
10:54उमीद है जैंटीवी की ये वीडियो भी आप लोग भरपूर लाइक और शेयर करेंगे
10:59आप लोगों के प्यार भरे कॉमेंट्स का बेहत शुक्रिया
11:03मिलते हैं अगली शांदार वीडियो में
Comments