These videos are for educational purposes. All images and video footage used is credited within the video but copyright remains with the original owners. Copyright Disclaimer under section 107 of the Copyright Act of 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, education and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.
00:03चली के साहल समंदर पर पैसिफिक ओशन में अगर अर्थ के आर पार सुराख भी किया जाए
00:09तो तब भी वो सुराख अर्थ की दूसरी साइड पर पैसिफिक ओशन में ही निकलेगा
00:13जम्टीवी की वीडियोज में एक बार फिर से खुशामदीद
00:16नाजरीन दुनिया में टोटल पांच ओशन्स पाए जाते हैं
00:20इन पांच ओशन्स में सबसे बड़ा ओशन पैसिफिक ओशन कहलाया जाता है
00:24और ये टोटल 165 मिलियन क्म के एरिया पर फैला हुआ है
00:30आपको ये बात जानकर हैरत होगी के हमारी दुनिया का टोटल लैंड यानी टोटल खुश्क हिसा ही 148 मिलियन क्म क्म पर फैला हुआ है
00:40जिसका मतलब ये हुआ कि बाकी चार ओशन्स हटा कर सिर्फ अगर पैसिफिक ओशन्स की बात की जाए तो वो अकेला ही हमारी पूरी दुनिया के तमाम पहाडों, त्रेगिस्तान, जंगलाद और आईलेंड्स से भी काफी जादा बड़ा है। इस पूरे ओशन्स में सिर्फ च
01:10नहीं रखा। यानि कुल मिला कर बात की जाए तो अगर कोई शक्स इस पैसिफिक ओशन्स में घुम हो जाए तो उसको ढूनने का चांस लगबग ना होने के बराबर है। लेकिन आज आज आप एक ऐसे इनसान की रियल स्टोरी जानेंगे जो अपनी चोटी सी बोट पर इस
01:40तोड़ना पसंद नहीं करेगा। समंदर में अकेले सबसे ज्यादा वक्त गुजारने का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जोस सेलवडर एलवरिंगा नामी एक शक्स ने बनाया था जिसने समंदर में पूरे 438 दिन गुजारे और वो भी सिर्फ साथ फुट की चोटी सी बोट पर
02:10चोटे गाउं कोस्टा एजुल में जोस एलवरिंगा नामी ये शक्स रहता था जोस उस वक्त 36 साल का था और ये एक एकसपर्ट मचेरा भी हुआ करता था
02:2017 नवेंबर 2012 वाले दिन जोस अपने एक साथी के साथ फिशिंग के लिए अपनी चोटी बोट पर रवाना हुआ
02:27इनका प्लैन था कि वो समंदर में सिर्फ 30 घंटे गुजारेंगे इसी वज़ा से इनकी चोटी सी बोट पर कुछ ज्यादा समान भी नहीं था
02:36इस साथ फुट की बोट में सिर्फ एक एंजिन और एक रेफ्रिजिरेटर था जिसमें वो मचलियां स्टोर करते थे
02:43अपने साथ सिर्फ एक दिन का खाना पीना लेकर जाने वाले जोस को ये कहां मालूम था
02:48कि उसके अगले 438 दिन उसकी जिन्दगी के बत्तरीन दिन होने वाले हैं
02:54वो मेक्सिको के साहिल से 120 किलो मिटर दूर गए और अपना जाल समंदर में बिचा दिया
02:59लेकिन उसी वक एक खौफनाक समंदरी तूफान वहां आ पहुंचा
03:04अपनी जान बचाने के लिए वो मचली के जाल को वहीं छोड़ कर वापिस साहिल की तरफ उल्टे पाउं भागे
03:10पूरे 6 गंटे बोट को मसलसल तेज रफ़तार में बगाते
03:14सुबा के 7 बजे वो साहिल से अब सिर्फ 20 किलो मिटर दूर थे और उनको अपना गाउं नजर भी आने लगा था
03:21वो इस तुफान को तो काफी दूर चोड़ आए थे लेकिन अब उनकी किसमत काम करना चोड़ गई थी
03:28साहिल से सिर्फ 20 किलो मिटर की धूरी पर उनकी बोट का एंजन खराब हो गया था अब ना ही उनके पास चपू थे और ना ही बोट की डिरेक्शन कंट्रोल करने वाला सेल लेकिन उनके पास एक रेडियो था जिसके जरीए उन्होंने अपनी लोकेशन अपने बॉस को भेजी �
03:58मचेरों का बाहर की दुनिया से कॉंटेक्ट खतम हो चुका था जोज एलवरिंगा और उसका साथी अभी इसी शौक में थे कि अचानक वो हुआ जिसका बिलकुल भी अंदाजा नहीं था तेज हवाओं ने उनको वापस समंदर की तरफ धकेलना शुरू कर दिया था और जो
04:28जोज और उसके साथी का बचना काफी मुश्किल समझा जा रहा था इस हादसे को अभी पांच दिन गुजर चुके थे और हवाओं ने जोज की बोट को साहिल से 450 किलो मिटर दूर धकेल दिया था वो समंदर के ऐसे हिसे में पहुंच चुके थे जहां हर डिरेक्शन में सिर
04:58बचने का चांस अब 1% से भी कम है जो खाना पीना वो साथ लाए थे वो पहले ही खतम हो चुका था इसलिए अब पेट भरने के लिए उन्होंने अपने हाथों से ही उन परिंदों को पकड़ना शुरू कर दिया जो उनकी बोट पर आकर बैटते थे या फिर बोट के आस पा
05:28हो सकती है इसी वज़ा से उन्होंने बारिश का पानी समंदर में तेरने वाली प्लास्टिक बोटल में जमा करके पीना शुरू किया लेकिन जब बारिश कई दिनों तक नहीं पड़ती थी तब वो अपनी प्यास बजाने के लिए मचलियों और टर्टल्स का खून पीते थे
05:58कर सका और चार महीनों के बाद उसने सूसाइट कर लिया अब इस चोटी सी वोट पर बात करने के लिए भी जोस के पास कोई नहीं था और वो चारों तरफ गिरे इस समंदर में अकेला जिन्दगी गुजारने लगा मैप में देखा जाये तो एक अंदासे के मताबिक अब ज
06:28और इस दोरान जोस ने अपने साथी को भी खो दिया था इसी वज़ा से वो काफी ज्यादा फरस्टेटिड भी हो चुका था एक दिन जोस को दूर समंदर में एक कारगो शिप गुजरती दिखाई दी पिछले छे महीनों में वो पहली शिप देख रहा था और ये मनजर दे
06:58पर एक बार फिर से पानी फिर गया इमेजन करें कि समंदर के बीचो बीच एक एक दिन मौत से लड़ने के बाद जब आखिरकार जान बचाने का आसरा मिले और वो भी इगनोर करके चला जाए तो कैसा लगेगा
07:1111 महीनों के बाद जोज अपनी इस चोटी सी बोट पर 8000 किलो मिटर ट्रैविल कर चुका था उसके कपड़े भी फट चुके थे और उसके पास खुद को सन लाइट से बचाने के लिए सिर्फ एक अंडर वेस्ट बची थी
07:25आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जब किसमत जोज पर महरवान हो गई
07:3030 जनवरी 2014 को यानि पूरे 14 महीनों के बाद जोज ने आस पास पानी में नारियल तेरते देखे
07:38वो समझ गया था कि कोई आईलेंड करीब आ चुका है जहां लगे नारियल दरखतों से तूट कर पानी में तेर रहे हैं
07:45थोड़ी देर बाद उसको वाकई एक आईलेंड नजर आने लगा
07:49उसको डर था कि ये आईलेंड भी कहीं इससे मिस ना हो जाए
07:52इसी वज़ा से वो पानी में कूद गया और स्विम करके आईलेंड पर पहुंच गया
07:57पिछले 14 महीनों में जोज ने पहली बार किसी जमीन पर कदम रखा था
08:02और जब वो आईलेंड पर पहुंचा तो उसको एक छोटा बीच हाउस दिखाई दिया जिसमें वहां का लोकल मौजूद था
08:09पिछले 438 डेज में जोज का पहली बार किसी और इनसान से कॉंटेक्ट हुआ था
08:15ये आईलेंड मार्शल आईलेंड का एक रिमोट आईलेंड था जिसको इबॉन एटॉल कहा जाता है
08:20और ये आईलेंड जोज के स्टार्टिंग पॉइंट से 11,000 किलो मिटर दूर है
08:25ये भी जोज की किसमत थी के वो समंदर में एक चोटे डॉट जितने आईलेंड के करीब पहुंच गया था
08:31वरना अगर जोज से ये आईलेंड भी मिस हो जाता तो अगला स्टाप इसका फिलिपीन्स में होता जो इस आईलेंड से भी 5000 किलो मिटर मजीद दूर है
08:41वहां से जोज को वापस अपने घर भेजा गया जहां पहुंचते ही एक और मुसीबत ने उसको घे लिया
08:47जी हां वापस पहुंचने पर जोज ने 438 डेज के नाम से एक बुक पबलिश की लेकिन जोज पर अपने साथी को मारने का इल्जाम लगा कर उस पर केस कर दिया गया
08:58वही साथी जिसने जोज के मताबिक सुईसाइड किया था
09:02उमीद है ZEM TV की ये वीडियो भी आप लोग भरपूर लाइक और शेयर करेंगे
09:06आप लोगों के प्यार भरे कॉमेंट्स का बेहत शुक्रिया
Be the first to comment