केरल के सबरीमाला मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए देवस्वोम बोर्ड की ओर से अन्नदानम की व्यवस्था की गई है, जो अयप्पा भक्तों के लिए एक बड़ी राहत है. भोजन के बाद भक्त अन्नदानम मंडपम यानी डाइनिंग हॉल से अपनी खुशी जाहिर करते हुए निकलते हैं. यह एशिया के सबसे बड़े अन्नदानम मंडपम में से एक है, जहां रोजाना दस हजार से अधिक लोग अन्नदानम में भोजन करते हैं. इस साल मंदिर खुलने के बाद से शनिवार तक यहां एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भोजन किया. अन्नदानम कार्यक्रम में यहां तीन बार खाना दिया जाता है. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक उपमा, कडाला करी, सुक्कू कॉफी, गर्मं और ठंडा पानी दिया जाता है. 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक लंच में पुलाव, दाल करी और अचार दिया जाता है.. शाम में 6 बजकर 45 मिनट से मंदिर बंद होने तक डिनर में चावल की दलिया और साइड डिश पुझुक्कू दिया जाता है.यहां खाना पकाने, परोसने और सफाई के लिए 235 स्टाफ मेंबर रखे गए हैं.. हॉल में एक बार में लगभग एक हजार लोग खाना खा सकते हैं. भीड़ बढ़ने पर और लोगों के लिए इंतजाम किए जाते हैं.
Be the first to comment