झारखंड के जामताड़ा जिला का आदिवासी बहुल गांव पहरुडीह गांव, जहां आज तक सड़क नहीं बन पाई. गांव के लोगों का जीवन पगडंडी के सहारे चल रहा है. चार पहिया गाड़ी और एंबुलेंस तक इस गांव में नहीं पहुंच पाती. सबसे विकट स्थिति बरसात के वक्त होती है. लोगों की जिंदगी नरक बन जाती है. इस गांव के लोगों का कहना है कि जब कोई बीमार पड़ता है तो खटिया से अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.पहरूडीह गांव जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता है. जहां से प्रदेश के मंत्री तूफान अंसारी दो बार से विधायक हैं. इससे पहले इनके पिता 25 साल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके बावजदू इस इलाके की तकदीर नहीं बदली. जब इस बारे में मंत्री जी से बात की गई तो उन्होंने विकास नहीं होने का ठीकरा बीजेपी की सरकारों पर फोड़ा. झारखंड बने 25 साल हो चुके हैं. सरकार धूमधाम रजत जयंती वर्ष मना रही है. लेकिन जामताड़ा का पहरुडीह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. विकास को मुंह चिढ़ा रहा है.
00:00ये जहारकन की जामतारा जिलेका दिवासी बहुल गाउं परूडी गाउं है जहां आज तक सडक नहीं बन पाई गाउं के लोगों का जिवन इस पकडंडी के सहारे चल रहा है चार पया गाड़ी और एम्बुलेंस तक इस गाउं में नहीं पहुँच पाते
00:17सबसे बिकट सिती बरसात के वक्त होती है और लोगों के जिन्दगी जहन्म बन जाती है इस गाउं के लोगों का कहना है कि जब कोई बिमार पड़ता है तो खटिया से अस्पताल पहुचाना पड़ता है
00:47पहरुडी गाउं जामतारा विधासवा शित्र में आता है जहां से प्रदेश के मंत्री तुफान अंसारी दो बार से विधायक है इससे पहले इनके पिता 25 साल तक शित्र का प्रतिन देत्र कर चुके हैं इसके बाबजूद इस इलाके की तकदिन नहीं बगली जब इस बार
01:17पिकास नहीं होने का ठीकरा बीजेपी की सरकारों पर फोड़ा जारकन को बने 25 साल हो चुके हैं सरकार धूमधाम से रजत जयनती वर्ष मना रही है
01:44लेकिन जामतारा का यह पहरू डिगाओं आज भी बुन्यादी सुभिधाओं के लिए तरस रहा है और विकास को मूच रहा रहा है
Be the first to comment