कार्तिक पूर्णमा और देव दीपावली के मौके पर हजारों दीयों से प्रयागराज का संगम तट जगमगा उठा. दीयों से कहीं भारत माता की जय, कहीं वंदे मातरम तो कहीं स्वास्तिक बनाया गया था. पूरे संगम पर 7 लाख दीये जलाए गए. जिनमें से 51 हाजर दीये अरैल घाट पर परमार्थ निकेतन ने जलाए. इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन ने किया.इस मौके पर मां गंगा की पूजा हुई. जिसके बाद भव्य आरती की गई. पूरा संगम तट मंत्रोचार के बीच भक्ति के रंग में डूब गया.घाटों पर तैयार की गई आकर्षक रंगोली के बीच लोगों ने दीप जलाए. साथ ही आतिशबाजी भी की गई. जिसे देखने के लिए हाजरों लोग संगम तट पर जुटे.
Be the first to comment