जैसलमेर जिले के सोनू गांव के बैंक परिसर में खड़ी नई कार शनिवार को अचानक आग की चपेट में आ गई। वाहन मालिक मनोहर माली दिवाली के अवसर पर नई कार खरीदकर बैंक में कार्यरत थे। कार बैंक के बाहर पार्किंग में खड़ी थी, तभी बाहर मौजूद एक महिला ने शोर मचाकर आग लगने की सूचना दी। आवाज़ सुनते ही बैंक कर्मचारी और परिसर में मौजूद लोग बाहर पहुंचे और पानी एवं मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तत्परता से किए गए प्रयासों के कारण आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार मालिक मनोहर माली ने घटना की जानकारी सोनू थाने को दी। साथ ही सम्बन्धित कंपनी को भी सूचित किया गया। वाहन को प्राथमिक जांच के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर भेज दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि आग तकनीकी खराबी के कारण लगी। घटना के समय मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया, जिससे संभावित संकट टल गया।
Be the first to comment