Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
सवाईमाधोपुर. राजस्थान रोडवेज की हर बस अब कम से कम 400 किलोमीटर प्रतिदिन चलानी होगी। रोडवेज प्रशासन ने आय बढ़ाने और व्यवस्था में सुधार करने के लिए यह निर्णय किया है। यानी इससे कम संचालन पर संबंधित चालक पर गाज गिर सकती है। वहीं एवरेज का भी ध्यान रखना होगा। रोडवेज चालक को 33 रुपए प्रति किलोमीटर का एवरेज निकाला होगा। इन नए बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। अब उन्हें अधिक समय स्टेरिंग संभालनी होगी।
पूर्व में 300 किमी तक चलती थी बसें
रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रोडवेज की बसें निर्धारित रूटों पर 300 से 350 किलोमीटर तक ही चलती थी या कभी इससे भी कम चल पाती थी। लेकिन अब मुख्यालय ने आदेश जारी कर हर बस को कम से कम 400 किमी प्रतिदिन चलाना होगा।
बिना टिकट सवारी पर परिचालक होगा निलम्बित
रोडवेज प्रशासन ने निगम को घाटे से उभारने के लिए चालक-परिचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। चालकों को 400 किमी बस चलानी होगी तो बस में बिना टिकट के 2 यात्री मिलने पर परिचालक पर गाज गिरेगी। टिकट नहीं मिलने पर परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा। इसी तरह बस सारथी योजना में कार्यरत परिचालक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। साथ ही जमा अमानत राशि को जब्त कर लिया जाएगा।
अब 38 हो गई रोडवेज बसें
सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो को आठ नई बसें मिलने के बाद अब डिपो में बसों की संख्या बढकऱ 38 हो जाएगी। आठ नई बसें डिपो में आ गई है लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने से अभी चालू नहीं हो पाई है। सवाईमाधोपुर डिपो से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय से नई बसें मिलने के बाद दो बसों का नए मार्गों पर संचालन होगा। पहली बस बालेर से वाया बौंली होते जयपुर तक चलेगी। वहीं दूसरी बस का संचालन खण्डार से वाया लालसोट-दौसा होते हुए भिवाड़ी तक होगा।

इनका कहना है...
रोडवेज प्रशासन ने हर दिन 400 किलोमीटर रोडवेज चलाने का निर्णय किया है। इससे आय बढ़ाने और व्यवस्था में सुधार होगा। वर्तमान में डिपो में 38 बसें संचालित है।
गजानंद जांगिड़, मुख्य प्रबंधक, सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended