Skip to playerSkip to main content
  • 11 months ago
सवाईमाधोपुर. सूरवाल थाना क्षेत्रांतर्गत जौलन्दा पंचायत के मोतीपुरा गांव के पास बनास नदी क्षेत्र(चनक्या देह)में डूबने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन औऱ बचाव व राहत दल की सिविल डिफेंस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम दिन भर से शव की तलाश में जुटी रही। सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार नदी में डूबने वाला व्यक्ति ठं?ीराम पुत्र रामफूल लोरवाड़ा पंचायत के गांव दौबड़ा खुर्द का है। डूबने का कारण प्रारंभिक तौर पर पैर फिसलना माना जा रहा है। शुक्रवार की शाम को डूबने की जैसे ही प्रशासन को सूचना मिलीए तत्काल नदी में गोताखोर लगा दिए गए। शनिवार को भी सुबह से ही दिनभर शव को ढूंढने का काम चलता रहा। घटनास्थल पर लोगों की भी? एकत्र रहीए वहीं कलेक्टरए पुलिस अधीक्षकए एडीएमए एसडीएमए एएसपी सहित सूरवाल थानाधिकारी मौके पर पहुंचे औऱ घटना की जानकारी ली। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉण् किरोडीलाल मीना ने भी घटनास्थल पर पहुंच लोगों से बात की औऱ जानकारी ली। इस दौरान सर्च ऑपेरशन में औऱ तेजी लाने को कहा। बनास नदी में शाम तक शव को ढूंढने के काम चलता रहा।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended