Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
सवाईमाधोपुर. खेत-खलिहानों से कटकर बाजरा अब कृषि उपज मण्डी पहुंचने लगा है। आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी बाजरा की नई फसल की आवक से मण्डी में फिर से रौनक लौटने लगी है। उधर, इस बार बाजरे के दामों में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की तेजी है। वहीं पैदावार पर बारिश का भी असर पड़ा है।
कई माह की कारोबारी सुस्ती के बाद जिले की कृषि उपज मंडियों में नए बाजरे की आवक शुरू हो गई है। नए बाजरे का सितम्बर हमेशा सितम्बर के अंतिम सप्ताह में शुरू होता था लेकिन इस बार अधिक बारिश होने से बाजरा जल्द ही पक गया। ऐसे में मंडी में बाजरे की आवक कुछ दिन पहले से होने लगी है। मण्डी परिसर में आढ़तियों की दुकानों के आगे प्लेटफॉर्म व रोड पर बाजरे की ढेरियां नजर आने लगी है।
रोज दो हजार आ रहे कट््टे
गत वर्ष सीजन की शुरूआत में बाजरा 1000 से 1500 कट््टे ही आए थे लेकिन इस बार शुरूआती दौर में ही दो हजार कट््टे तक रोज आ रहे है। गत वर्ष जहां बाजरा 1600 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल तक ही बिका था। इस बार बाजरे के दाम 2 हजार रुपए से 2400 रुपए प्रति क्विंटल है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार भाव 400 रुपए तक अधिक है।
35 हजार 12 क्षेत्र में हुई थी बाजरे की बुवाई
कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस बार 35 हजार 12 हैक्टेयर में बाजरे की बुवाई की गई थी। आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी बाजरा की नई फसल की आवक से गुलजार हो रही है। मंडी में इन दिनों किसान करीब दो हजार कट्टा बाजरा बेचान के लिए लेकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में मण्डी परिसर बाजरा की ढेरी और कट्टों से अटे पड़े हैं। दिनभर किसान, व्यापारी और पल्लेदारों की आवाजाही से मंडी में चहल-पहल बनी है। व्यापारियों की मानें तो आने वाले करीब एक माह तक बाजरा की बम्पर आवक होने की उम्मीद है।
बाजरे में आ रही थोड़ी नमी
मण्डी व्यापारियों के अनुसार बारिश होने से अभी बाजरा में थोड़ी नमी है। लेकिन धूप खिलने के बाद सूखा आना शुरू हो जाएगा। शुरूआती दौर में इन दिनों करीब दो से ढाई किसान बाजरा बेचने कृषि उपज मण्डी पहुंच रहे है लेकिन आगामी दिनों में त्योहारी सीजन के चलते किसान बाजरा, तिल, उड़द सहित अन्य फसलों को बेचने पहुंचेंगे।

इनका कहना है...
कृषि उपज मण्डी में नए बाजरे की आवक शुरू हो गई है। इन दिनों दो हजार कट््टे रोज बाजरे के आ रहे है। गत वर्ष की तुलना में बाजरे के दामों में 20 प्रतिशत तक उछाल है। बारिश होने से अभी बाजरे में थोड़ी नमी है। लेकिन धूप खिलने के बाद सूखा आना शुरू हो जाएगा।
दीनदयाल अग्रवाल, महामंत्री, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thanks for watching.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended