Skip to playerSkip to main content
  • 5 months ago
स्वर्णनगरी में रविवार को लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान ने 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर किया और जैसलमेर पूरे राजस्थान में सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज हो गया। पसीने से तरबतर करने वाली उमस और तपिश के कारण लोगों की हालत खस्ता हो गई। वहीं देर शाम बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो चंद मिनट चला। इससे शहर की सडक़ें व गलियां तरबतर हो गईं। उसके बाद चली हवाओं से हल्की राहत मिली। इससे पहले दिन में उमस व गर्मी से सबसे ज्यादा दिक्कतें जैसलमेर भ्रमण पर आए सैलानियों को झेलनी पड़ी। वे सिर पर कपड़े रख कर और गर्मी-गर्मी करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 40.3 और न्यूनतम 28.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी 44 से 88 प्रतिशत तक बनी हुई है। जिससे दिन के साथ रात में भी शीतलता की बजाए उमस का असर बना हुआ है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00name
00:02office
00:06we
00:08cycle
00:10frage
00:14name
00:16the
00:18standard
Comments

Recommended