डिजिटल सिक्कों के बाजार में इस Cryptocurrency ने मचाया धमाल, हफ्तेभर में लोगों को किया मालामाल!

  • 3 years ago
अगर आपने भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया है, तो ये खबर आपके लिए बेहद अच्छी साबित हो सकती है। खबर ये है कि डिजिटल सिक्कों के इस बाजार में इन दिनों एक मीम करेंसी शीबा इनु लोगों को मालामाल कर रही है। इस करेंसी में जबरदस्त उछाला देखा गया है। जानकारी के मुताबिक इस क्रिप्टो टोकन में बुधवार को इतना उछाल आया कि Coinbase, Wazirx से बड़े एक्सचेंजर की साइट-ऐप क्रैश हो गई। पिछले 24 घंटे में Shiba Inu में करीब 70 फीसदी का उछाल आया है।अगर पूरे हफ्ते की बात करें तो यह आंकड़ा 200 फीसदी के करीब है। Shiba Inu में आई इस उछाल ने उसे दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी Crypto Currency बना दिया है।उसका मार्केट कैप करीब 50 बिलियन डॉलर के पास पहुंच गया है।
#Shiba_Inu #CryptoCurrency