मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने आनंदी लाल कुशवाहा को एक मिनट में रंक से राजा बना दिया। दरअसल पन्ना जिले की एक खदान से आनंदी लाल कुशवाहा नाम के एक मजदूर को बेशकीमती उज्जवल क्वालिटी का हीरा मिला, जिसकी कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। अमुमन 1 कैरेट हीरे का मूल्य पांच लाख होता है और यह जो हीरा मिला है उसका वजन 10 कैरेट से ज्यादा है।
#PannaDiamond
Comments