00:00मुंबई के वडाला इलाके से एक चोकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि अर्बन कम्पनी एप के जरिये बुलाई गई मसाज थेरपिस्ट ने बुकिंग रद होने के बाद उनके साथ मार पीट की।
00:11घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है और अब पुलिस पूरे मामले की जाच में जुट गई है।
00:1646 वर्ष ये पीडिता जो वडाला में अपने बेटे के साथ रहती है। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने फ्रोजन शोल्डर की समस्या के इलाज के लिए अर्बन कम्पनी एप के माध्यम से मसाज सेवा बुक की थी।
00:27तै समय पर एक महिला थेरपिस्ट उनके घर पहुची। पीडिता का कहना है कि थेरपिस्ट के व्यवाहार और उसके साथ लाए गए बड़े मसाज बैट को देखकर वो असहज हो गई।
Comments