ये तस्वीरें हैं राजस्थान के बारां जिले की...जहां बारिश में यदि किसी की मौत हो जाए तो उसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार और गांव के लोगों को इसी तरह पानी में से होकर शमशान घाट तक जाना पड़ता है।ये तस्वीरें किशनगंज पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बिलासगढ़ के ग्राम पिपलघटा और इमलीगठा गांव की हैं।गांव में शमशान घाट नहीं है लिहाजा शव के अंतिम संस्कार के लिए इसी तरह चार चार फीट गहरे पानी से हकर शमशान घाट तक जाना पड़ता है। इसी पानी से होते हुए ही लकड़ी, कंडे अंतिम संस्कार का दूसरा सामान भी मुश्किल से ले जाते हैं। बरसात के मौसम में तो पानी गहरा होने से बुजुर्ग अंतिम संस्कार में शरीक भी नहीं हो पाते। गांव के लोगों ने कई बार प्रशासन से इस गांव में शमशान घाट बनवाने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई...लिहाजा लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार के लिए जाना पड़ता है...तस्वीरें प्रशासन की लापरवाही साफ बयां कर रही हैं...
Be the first to comment