Skip to playerSkip to main content
  • 2 days ago
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी है. जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी दिल्ली कोहरे की चपेट में रही. जिससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है. लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक इसी तरह के मौसम जारी रहने का अनुमान जताया है.महादेव की नगरी काशी कोहरे की चपेट में है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कहना है कि दिल्ली से भी ज्यादा ठंड यहां पड़ रही है. कुछ ऐसा ही हाल संगम नगरी प्रयागराज का भी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. फतेहपुर सीकरी में घने कोहरे की वजह से सड़के सुनी पड़ी रही....सर्दी का असर लोगों के काम धंधों पर भी पड़ा है. मध्य प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया है....आने वाले कुछ दिनों तक वेदर ड्राई रहने का अनुमान है...वहीं उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर के  प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को सावधानी बरतने की सहार दी है.

Category

🗞
News
Transcript
00:00उत्तर भारत में कडाके की ठंड और घना कोहरा जारी है जिससे जीवन अस्तवेस्त हो गया है राज्थानी दिल्ली धुंद के चपेट में रही विजिबिलिटी कम होने से वहन चालकों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसका असर रेल और हवाई यात
00:30महादेव की नगरी काशी कोहरे की चपेट में हैं दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कहना है कि दिल्ली से भी ज्यादा ठंड यहां पड़ रही है
01:00कुछ ऐसा ही हाल संगम नगरी प्रियाग राज का भी है लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रही है
01:21फतेपुर सिक्री में घने कोहरे की वज़ह से सडके सूनी पड़ी रही सर्दी कासर लोगों के काम धंदो पर भी पड़ा है
01:30माध्यप्रदेश में शीत लहर को देखते हुए कई जिलों में प्रात्मिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है
01:50जमु कश्मीर के ज्यादतर रिलाकों में पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया है
01:54आने वाले कुछ दिनों तक वेदर ड्राई रहने का अनुमान है
01:58वहीं उत्तर मध्य और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए
02:04मौसम विभाग ने बुजर्गों और बिमार लोगों को साबधानी बरतने की सलहा दी है
02:09ब्यूरो रिपोर्ट एटीवी भारत
Be the first to comment
Add your comment

Recommended