Dev Diwali 2025:सनातन परंपरा में कार्तिक मास की अमावस्या यानि दीपावली के ठीक 15 दिन बाद दीयों का महापर्व एक बार फिर मनाया जाता है. फर्क सिर्फ इतना होता है कि यह दिवाली आम आदमी की नहीं बल्कि देवताओं की होती है. यही कारण है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाए जाने वाले इस महापर्व को देव दीपावली के नाम से जाना जाता है. इस साल यह पावन पर्व 05 नवंबर 2025, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. आइए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा या फिर कहें देव दीपावली वाले दिन किन उपायों को करने पर सुख-समृद्धि की कामनाएं पूरी और पुण्यफल की प्राप्ति होती है.Dev Diwali 2025: Dev Diwali Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi,Upay ? #devdiwali #devdiwali2025 #varanasi #varanasinews #varanasigangaaarti #devdeepawali #devdeepawalinews #devdeepawalivideo #devdeepawalitime #devdeepawalikabhai
Be the first to comment