रायपुर: शनिवार को राज्योत्सव का भव्य आगाज रायपुर में हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्योत्सव का शुभारंभ किया. पीएम ने कहा कि देश में जिस तेजी से विकास का काम हो रहा है उसमें छत्तीसगढ़ का बड़ा योगदान है. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर के युवा अपनी मेहनत से अपनी तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रहे हैं. पीएम ने कहा कि नक्सलवाद का अंत करीब है. ''छत्तीसगढ़ में हो रहा 360 डिग्री के स्तर पर काम'': रजत जयंती वर्ष में शामिल होने आए बीजेपी नेताओं ने कहा कि विकास का काम यहां तेज रफ्तार से चल रहा है. विकास के कामों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आ रही है. केंद्र सरकार से पर्याप्त मदद मिल रही है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 360 डिग्री के स्तर पर विकास का काम हो रहा है. रायपुर से लेकर बस्तर का कोना कोना विकसित किया जा रहा है. बीजेपी ने पीएम के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया अब भारत का लोहा मान रही है. पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत लगातार विकास के पथ पर प्रगति कर रहा है. राज्योत्सव 2025 का आयोजन हर जिले में किया जा रहा है.
00:00ुश्चिय तुरुप से 36 गड़ 25 वर्सों में हम बात करें को देश के यसोसी प्रधानमदी भारत रतल विहारी बाजपेई जी ने जी 36 गड़ राज का निर्वान किया और उस निर्वान के बाद आप देखें तो हमारे पूर्वे मुख्यमिंद्र रवन सिंग अभी विश्
00:30में बयार बहर हैं और आने वाले समय में 36 गड़ में आज जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी जिनके नेत्रित्यों में बहुत तेजी सागे बढ़ रहा है अमारे 36 गड़ भारत रत्नव पूरु प्रधानमंत्री परम सम्मानी अटल विहारी बाजपेई जी
01:00में आप देखते होंगे कि कि किस प्रकार से यहां पर मेडिकल कालोजियों की संख्या 2 से 13 14 पहुंच गई किस प्रकार से हमारे यहां सिचाई की सुविधा बढ़ी जिसमें 36 गड़ राज्य निर्मान के समय जो 6 लाग में टिक्टर धान खरीदी होती थी वाज बढ़ करके
01:30आज विसाल भवन का लोकार पड़ हुआ है 25 साल के दे हम गाथा की बात करेंगे जो 36 गड़ भुक्मरी के लिए जाना जाता था जो 36 गड़ बिमारू राज्य के लिए जाना जाता था आज हमारा विक्सिज 36 गड़ दिखाई देने लगा है
01:45पांच हजार साथ सो कड़ो रूपया के हमारा पहला बज़ाट से सुरू हुआ आज हमारा एक लाग पैंसाथ हजार कड़ो रूपय के बज़ाट हमारे हो गए
01:536,00,00,00,00,00,00,00,00,00,00
02:163rd-6th grade when I got 2nd was there and now it was 15 medical college
02:20where there were 100 doctors who were recalling from now,
02:23and now we are now 200 doctors who were recalling them.
02:25When I got 36th grade when I got to get the power,
Be the first to comment