00:00रोती बिलक्ती मा
00:08एक आदम खोर भेडिया इसके 3 साल के बच्चे को उठा कर ले गया और मार डाला
00:19इसी तरह उत्तरप्रदेश के बहराईच में आदम खोर भेडिये अब तक 4 लोगों की जान ले चुके हैं
00:25और इनके हमले में 16 लोग घायल हो चुके हैं
00:28करीब 20 दिन से भेडियों के आतंक और डर के माहौल के बीच आखिरकार रविवार देर रात एक आदम खोर को मार गिराया गया
00:39भेडियों का इलाके में कितना खौफ है इसे इस तरह से देखा जा सकता है कि लोग रात भर जाग जाग कर पहरा दे रहे हैं
00:46बच्चों को छटों पर सुदा रहे हैं
00:48प्रदेश सरकार के मुख्या तक को हवाई सर्वे करना पड़ा
00:52और आदम खोर भेडियों को देखते ही मारने के आदेश देने पड़े
00:56वन विभाग की टीम इनकी तलाश में इलाके की खाक चान रही है
01:00ड्रॉन तक की मदद ली जा रही है
01:02अब देखना होगा कि बाकी बचे भीडिये कब तक पकड़े जाते हैं
01:07ETV भारत के लिए उत्तरप्रदेश के बहराईच से गौरब पटवा की रिपोर्ट
Comments