बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि लद्दाख फिर से आंदोलन की राह पर है। अब तो पिछले दो सालों से यह सिलसिला सा हो गया है। पिछले साल लगभग इन्हीं दिनों लद्दाख से दिल्ली मार्च करने के बाद जो बातचीत हुई, उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला और घूम-फिरकर आंदोलन फिर से उसी मोड़ पर है। आखिर क्यों लद्दाख की लगातार उपेक्षा कर रही है मोदी सरकार... #news #latestnews #newsanalysis #sonamwangchuk #ladakhprotest #ladakhfast #sixthschedule
Be the first to comment