उत्तराखंड के देहरादून के मनमोहन सिंह भटकोरा से खास मौकों का जश्न पेड़ लगाकर मनाते हैं. जन्मदिन हो शादियां हों या कोई भी खास मौका हो, लोग उपहार, मिठाईयां और भव्य पार्टियों के जरिये मनाते हैं. लेकिन उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस के एक जवान ऐसे मौकों का इस्तेमाल पर्यावरण संरक्षण के लिए करते हैं. मनमोहन सिंह भटकोरा ने अपने दोस्तों, परिवार और परिचितों के खास मौकों पर उन्हें पौधे लगाने के लिए देते हैं. मनमोहन सिंह भटकोरा ने कहा कि कुछ साल पहले दोस्तों के जन्मदिन या अन्य मौकों पर गिफ्ट के चयन को लेकर बड़ा असमंजस हो रहता था. ऐसे में खुशी के मौके को कुछ खास बनाने के लिए पौधे भेंट करने का निर्णय लिया. इसके बाद से देहरादून में करीब 300 पेड़ लगा चुके हैं.
Be the first to comment