Post Covid के New Symptoms से Doctors हैरान, ना करें नजरअंदाज | Boldsky
  • 3 years ago
Corona infection has reduced a lot in India. Daily cases are also coming very less. But in the meantime, the increasing cases of post covid in the ICU of hospitals has increased the concern. The symptoms of many patients with post covid are such that even the doctor is not able to understand. In Delhi, such a case has come to the fore in which doctors are not able to know what is the problem with the patient. The fever of this patient remains around 100 degrees. The presence of corona virus on the lungs was also not found. All the investigations have been done, but the reason is still not clear. In this regard, doctors say that this post is a case of Kovid. Similarly, the case of another patient came to the fore who was admitted to the All India Institute of Medical Sciences ie AIIMS. The symptoms of post covid were also seen on this patient. This patient had recovered from corona but after some time he got pulmonary fibrosis. This patient has a problem of pus in the liver, as well as dialysis is being given due to the improper functioning of the kidney.

देश में कोरोना का संक्रमण बहुत कम हो गया है। डेली केसेज भी काफी कम आ रहे हैं। लेकिन इस बीच अस्पतालों के आईसीयू में पोस्ट कोविड के बढ़ते केसेज ने चिंता बढ़ा दी है। पोस्ट कोविड वाले कई मरीजों के लक्षण तो ऐसे हैं जो डॉक्टर तक को समझ नहीं आ रहे। दिल्ली में ऐसा मामला सामने आया जिसमें डॉक्टरों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर मरीज को परेशानी क्या है। इस मरीज का बुखार 100 डिग्री के आसपास बना हुआ है। फेफड़ों पर कोरोना वायरस की मौजूदगी भी नहीं मिली। तमाम जाचें भी कराई जा चुकी हैं, लेकिन कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि यह पोस्ट कोविड का मामला है। इसी तरह एक और मरीज का मामला सामने आया जिसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया। इस मरीज पर भी पोस्ट कोविड के सिम्टम्स नजर आए। यह मरीज कोरोना से रिकवर तो हो गया था लेकिन कुछ समय बाद इसे पल्मोनरी फ्राइब्रोसिस हो गया। इस मरीज को लिवर में पस की समस्या है, साथ ही किडनी के सही कार्य न करने के चलते डायलिसिस दिया जा रहा है।

#PostCovidNewSymptoms
Recommended