Domestic Flight Service : 25 May से हवाई सफर,एयरपोर्ट,एयरलाइन को ये निर्देश | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Due to Coronavirus, the fourth phase of lockdown is going on throughout the country. In such a situation, after starting the trains, the central government has now decided to start domestic flights from May 25. Taking all precautions, the Airport Authority of India (AAI) has issued guidelines for passengers on Thursday. Under this, it will be mandatory for the passengers to pass through the thermal check area before entering the airport terminal building. Also, travelers have made it mandatory to have the Arogya App on their mobiles. There are some things that are very important to know before going to the airport.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है. ऐसे में केंद्र सरकार ने ट्रेनें चालू करने के बाद अब घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू करने का फैसला लिया है. सभी ऐहतियातन बरतते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार को यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके अंतर्गत यात्रियों के लिए हवाईअड्डा टर्मिलन इमारत में प्रवेश करने से पहले थर्मल जांच क्षेत्र से गुजरना अनिवार्य होगा. साथ ही यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप रखना अनिवार्य कर दिया है. एयरपोर्ट जाने से पहले कुछ ऐसे बातें हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.

#Coronavirus #Lockdown4 #DomesticFlights

Recommended