गुजरात में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. प्रदेश सरकार इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल भी कराती है. पतंगबाजी को लेकर यहां के लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता है. अहमदाबाद में एक महीने पहले से ही मकर संक्राति पर पतंगबाजी की तैयारियां शुरू हो चकु हैं. रायपुर खड़िया इलाके में डोर को तैयार करने का काम हो रहा है.इस काम के लिए लखनऊ से कारीगर आए हैं. पंतग की डोर को बनाने के लिए विशेष पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. जो दाल, साबुन, शीशा, बोरेक्स और चावल मिलकार बनाया जाता है.पतंग की डोर बनाना इतना आसान नहीं होता....कई बार कारीगरों के हाथ जख्मी हो जाते हैं. पंतग की डोर का ऑर्डर देने के लिए रायपुर खड़िया लोग दूर-दूर से आते हैं.पंतग की डोर बनाने के लिए सरकारी गाइड लाइन को फॉलो किया जाता है. चाइनीज धागा बैन है. एक कारीगर हर दिन 300 डोरी बनाता है और सीजन में 25 हजार तक कमा लेता है.
Be the first to comment