Kharmas 2025: हिन्दू धर्म में खरमास को बहुत अशुभ माना गया है। इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है। हालांकि खरमास में पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है। वहीं, खरमास से जुड़ी कई और भी प्रथाएं हैं। इन्हीं में से एक है बहु-बेटी को खरमास के दौरान विदा करने की प्रथा। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि खरमास के दौरान बहु-बेटी को विदा किया जाता है या नहीं..Kharmas 2025: Can a married woman go to her parents' house during Kharmas? Should a daughter or daughter-in-law be sent off to her in-laws' house during this period?
Be the first to comment