00:00राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां जैपुर बीकानेर हाईवे पर स्लीप बस और ट्रक की आमने सामने जोरदार तक्कर हो गई।
00:09हादसा रात करीब 10 बज कर 40 मिनट पर हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और अथारा से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई।
00:17बस में सवार सभी यात्री गुजरात के रहने वाले थे और जम्मू में वैश्नो देवी के दर्शन कर लोट रहे थे।
00:23रास्ते में उनका खाटू श्याम जी मंदिर में रुखने का प्लान था। टककर इतनी भीशन थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से तूट गया और कई लोग सीटों में ही फंस गये।
00:32स्थानिय लोगों ने तुरंट पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस टीम और ग्रामीनों ने मिलकर फसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सीकर वा आसपास के अस्पतालों में भरती कराया।
00:42मृतकों में गुजरात पुलिस का जवान मयंग पटेल भी शामिल है जो परिवार के साथ यात्रा पर निकला था। पुलिस हादसे की जाच कर रही है।
Be the first to comment