Shadab Jakati 10 Wala Biscuit: 10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' डायलॉग से वायरल हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ रहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शादाब जकाती को कोर्ट से रिहा कर दिया गया। इसके बाद उनका बयान सामने आया है। कोर्ट से जमानत दिए जाने के बाद शादाब ने कहा कि हमने तो अपनी बच्ची को लेकर वीडियो बनाया था। बच्ची की मां की तारीफ की थी। हमारी कोई और मंशा नहीं थी। हालांकि, इचौली थाने ने वायरल वीडियो मामले में गिरफ्तार कर लिया था। भाजपा नेता ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। इस पर एक्शन हुआ।Shadab Jakati 10 Wala Biscuit: Shadab Jakati Jail Se Riha, Reaction On Controversy Video Viral..
Be the first to comment