Smriti Mandhana Wedding Cancel: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के अचानक पोस्टपोन होने की खबर ने सनसनी मचा दी। पहले तो ऐसा कहा गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई है। हालांकि, बाद में कुछ और ही सामने आने लगा।सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है कि पलाश ने शादी में आई कोरियोग्राफर संग मिलकर स्मृति को धोखा दिया है। अब इसी मिस्ट्री कोरियोग्राफर के साथ उनकी फोटो सामने आई है।फोटो पलाश और स्मृति के प्री-वेडिंग फंक्शन की है। ये महिला बॉस्को मार्टिस की टीम का हिस्सा थी जिसे पलाश को डांस सिखाने की जिम्मेदारी थी। फोटो में भी वो पलाश के साथ दिख रही है। नाम नंदिका द्विवेदी है।Smriti Mandhana Wedding Cancel: Palash Muchhal Cheated With Choreographer Nanika Diwedi ?
Be the first to comment