Skip to playerSkip to main content
  • 44 minutes ago
सवाई माधोपुर. जिले के परिवहन विभाग में निरीक्षकों की कमी अब गंभीर समस्या का रूप ले चुकी है। करीब दो साल से पद रिक्त पड़े होने के कारण विभागीय कामकाज ठप है। वाहन जांच से लेकर नियमों की निगरानी तक का जिम्मा अधर में लटका हुआ है। रिक्त पदों के चलते पूरा जिला दो परिवहन निरीक्षक के भरोसे चल रहा है, जिसके चलते ऑफिस के अलावा सडक़ों पर ओवरलोडि़ंग वाहनों पर कार्रवाई नगण्य है। यहीं नहीं बाबूओं की भी विभाग में कमी बनी हुई है। मुख्यालय को लिखने के बाद भी अब तक रिक्त पदों की पूरी नहीं हो पाई है।

यह विभागीय कामकाज हो रहा ठप
परिवहन विभाग में निरीक्षकों की कमी का असर सीधे आमजन पर पड़ रहा है। वाहन जांच नहीं होने से नियमों की पालना कमजोर हो गई है। राजस्व वसूली, परमिट जारी करने और लाइसेंस संबंधी कार्य लंबित पड़े हैं। आमजन को जरूरी सेवाओं के लिए बार-बार विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है, जिससे कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है।

छह माह से डीटीओ का पद रिक्त

जिले में पिछले छह माह से जिला परिवहन अधिकारी का पद खाली पड़ा है। दौसा जिले के जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज को ही सवाईमाधोपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा है लेकिन उनका सवाईमाधोपुर कार्यालय पर सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार के लिए लगा रखा है। ऐसे में शेष दिनों में हनुमान मीणा को भी जिला परिवहन अधिकारी का कार्यभार देखना पड़ रहा है।
पदों की स्थिति
परिवहन विभाग में कुल सात निरीक्षक पद स्वीकृत हैं। इनमें से मोटर वाहन उपनिरीक्षक के पांच पद खाली हैं। इसके अलावा वरिष्ठ सहायक लिपिक का एक और कनिष्ठ लिपिक का एक पद भी रिक्त है। जिला परिवहन अधिकारी का पद भी 24 मई से खाली है। उनके स्थान पर परिवहन निरीक्षक हनुमान मीणा को अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

आमजन को हो रही परेशानी

निरीक्षकों की कमी से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि लाइसेंस और परमिट संबंधी कार्य समय पर नहीं हो पा रहे। कई लोग महीनों से फाइलें लंबित होने की शिकायत कर रहे हैं। विभाग में निरीक्षण और नियमों की निगरानी कमजोर होने से सड़क सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा है। लंबे समय से पद रिक्त रहने और कामकाज प्रभावित होने से लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है। यदि जल्द ही नियुक्तियां नहीं हुईं तो विभागीय कार्य और अधिक ठप हो सकते हैं। इससे राजस्व वसूली पर भी असर पड़ेगा और आमजन की परेशानी बढ़ेगी।
...................

इनका कहना है...

परिवहन विभाग में निरीक्षकों समेत कई कर्मचारियों के पद रिक्त है। इंस्पेक्टर नहीं होने से ओवरलोड व अवैध वाहनों की चैकिंग नियमित रूप से नहीं हो रही है। पदो को भरने को लेकर हमने मुख्यालय को पत्र भेज रखा है।
हनुमान मीणा, जिला परिवहन अधिकारी, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00Hello!
Be the first to comment
Add your comment

Recommended