Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
सवाईमाधोपुर. बढ़ते काम के दबाव व समय की बचत के लिए लोगों का रुझान अब रेडीमेड गारमेंट्स की ओर बढ़ गया है। ऐसे में दुकानों पर विभिन्न ब्रांड्स व डिजाइनों के कपड़े उपलब्ध है। व्यापारी वर्ग लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
दीपोत्सव को लेकर बाजारों में भीड़ होने लगी है। लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है। इससे जिले में दीपावली का बूम दिखाई देने लगा है। रेडीमेड गारमेंट्स, साड़ी व टेलरों की दुकान पर ग्राहकों का तांता लगा रहता है। कपड़ों में फैशन हावी है। युवाओं व युवतियों में फिल्मी कलाकारों की तरह कपड़े खरीदने की चाह है। लोग समय रहते ही कपड़ों की सिलाई व खरीदारी से मुक्त होना चाहते हैं। उधर, रेडीमेड गारमेंटस के तेजी से प्रचलन के बाद टेलरो ने भी सिलाई का तरीका बदल दिया है। दिन-प्रतिदिन बदलती फैशन व कपड़ों के डिजाइन के दौर में बने रहने के लिए टेलर वर्तमान फैशन, रेडीमेड कपड़ों की डिजायन व ग्राहक की मांग के अनुसार ही कपड़े सिलने लगे हैं।
जींस व शर्ट पहली पसंद
रेडिमेड गारमेंट्स व्यापारियों का मानना है कि वर्तमान में लोगों को तैयार कपड़ों की ओर रूझान ज्यादा है। ऐसे में उन्हें भी विभिन्न डिजायन के कपड़े लाने पड़ते हैं। इस बार लड़कियों के लिए लहंगा चोली व पठानी ड्रेस नया आया है। वहीं युवाओं को जींस व शर्ट भा रही है। एक से एक डिजायन के कपड़े होने के कारण लोगों में रेडिमेड कपड़े खरीदने का चलन बढ़ा है।
सिलाए कपड़ों का नहीं विकल्प
अधिकतर लोगों का कहना है कि भले ही रेडीमेड गारमेंट्स का चलन बढ़ गया हो लेकिन वे कपड़े आरामदायक नहीं होते हैं। टेलरों से सिलवाए गए कपड़ों में फिटिंग बहुत अच्छी होती है। उनके पहनने के बाद शरीर को आराम मिलता है। वर्तमान में युवा भागदौड़ भरी जिंदगी में रेडिमेड की ओर भाग रहे हैं लेकिन सिलाए हुए कपड़ों की बात ही कुछ और है।
व्यापारियों को नहीं फुर्सत
दीपावली की बूम के चलते बाजार में व्यापारियों को दिनभर फुर्सत नहीं मिल रही है। कपड़े सिलवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। कारीगरों को दिन-रात काम पर लगाया है। वर्तमान में बाजार में 600 से 650 रुपए एक जोड़ी कपड़े की सिलाई ली जा रही है।
फैक्ट फाइल...
- जिला मुख्यालय पर कुल संचालित रेडीमेड की दुकाने-350
- पिछले साल के मुकाबले इस बार रेडीमेड गारमेंट््स पर दस प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी।
-दीपावली पर कारोबार की उम्मीद है-दो से तीन करोड़

इनका कहना है...
दीपावली को लेकर रेडीमेड गारमेंट््स की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी आवक हो रही है। इस बार रेडीमेड गारमेंट््स पर दस प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी। दिवाली पर करीब दो से तीन करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है।
हरीश कप्तान, अध्यक्ष, रेडीमेड गारमेंट््स एसोसिएशन बजरिया सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended