अजमेर. सरवाड़ के केरिया कला के 12वीं पास किसान के नाम पर मुम्बई में ना केवल कम्पनी खोल दी गई बल्कि निजी बैंक में खाता खुलवाकर उसमें एक अरब का लेनदेन भी कर दिया। पीडित किसान को आयकर विभाग का नोटिस मिला तो उसकी दुनिया में भूचाल आ गया। उसने तुरन्त अजमेर में आयकर आयुक्त को सम्पर्क किया। इसके बाद साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी लेकिन उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाए टरका दिया। अब पीडि़त ने एसपी वंदिता राणा के यहां फरियाद लगाई है।
Be the first to comment