बाड़मेर। पिछले दिनों एक ही परिवार के बारह सदस्यों के देहदान की घोषणा अब आमजन के लिए ना केवल नजीर बन रही है, बल्कि लोग उनसे प्रेरणा लेकर देहदान के लिए आगे आ रहे है। बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में एक दम्पति ने देहदान की घोषणा की। राउमावि मोखावा में कार्यरत सहायक कर्मचारी लाधुराम सैन ने सेवानिवृत्त होने पर यह सराहनीय कदम उठाया।
Be the first to comment