Indian Idol 12 Fame Sayli Kamble Maharashtrian Wedding Video Viral, Must WATCH | Boldsky

  • 2 years ago
Congratulations! Singer Saylee Kamble, who became popular with Indian Idol 12, has now become Miss to Mrs. Sayali is married to her long time boyfriend Dhaval. Sayli and Dhaval got married on April 24 according to Maharashtrian customs. The wedding pictures and videos of both are going viral on social media platforms. Everyone is congratulating the couple for their marriage. Indian Idol 12 fame singer Sayli Kamble becomes Maharashtrian bride, marries BF Dhaval Singer Saylee Kamble, who became popular with Indian Idol 12, has tied the knot. Singer married according to Maharashtrian customs. The wedding pictures of the couple are everywhere.

मुबारक हो! इंडियन आइडल 12 से पॉपुलर हुईं सिंगर सायली कांबले अब मिस से मिसेज बन गई हैं. सायली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल से शादी रचा ली है. सायली और धवल ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. हर कोई कपल को शादी की बधाइयां दे रहा है.सायली ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की है, इसलिए वो महाराष्ट्रीयन स्टाइल में दुल्हन बनी हैं. फ्यूशिया पिंक बॉर्डर वाली पीली साड़ी में सायली दुल्हन के रूप में काफी जंच रही हैं. उन्होंने साड़ी के साथ बैंगनी रंग की शॉल कैरी करके अपने ब्राइडल आउटफिट को कंप्लीट किया. साड़ी के साथ सायली के डबल लेयर्ड नेकपीस, डिजाइनर कमरबंद और ग्रीन कलर की चूड़ियां उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे हैं. दुल्हन की जोड़े में सायली काफी खुश नजर आ रही हैं. सिंगर के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है. धवल भी दूल्हे बनकर काफी जंच रहे हैं.

#IndianIdol12SingerSayliKambleWeddingVideo