Lips पर Aloe Vera Gel लगाने से क्या होता है, Homemade Lip Balm बनाने का Easy तरीका | Boldsky
  • 2 years ago
Aloevera For Cracked or Chapped Lips: Sometimes the mood of the weather and sometimes the lips get cracked due to repeated application of the tongue on the lips. Due to this, there are also problems like cracking of the lips, exudation of the skin of the lips and bleeding. So sometimes due to some reason the color of the lips starts turning black. To overcome all these problems, you can take the help of Aloe Vera. Let us know how to prepare and use aloe vera lip balm to remove these problems of lips as well as to make lips soft and pink.Well, there are different types of lip balms available in the market. But if you want to prepare lip balm at home naturally through aloe vera yourself, then for this you take out the fresh gel from the aloe vera leaf and grind it by putting it in a mixer. Now put half a teaspoon of raw wax melted in a tablespoon of aloe vera gel. Also mix one spoon of coconut oil and one spoon of almond oil. Mix all these well and fill it in an air tight container and keep it in the fridge and use it when needed.

Aloevera For Cracked or Chapped Lips: कभी मौसम (Weather) के मिजाज़ तो कई बार होंठों (Lips) पर बार-बार जीभ लगाने की वजह से होंठ फट जाते हैं. इसकी वजह से होंठों में दरार पड़ने, होंठों की स्किन निकलने और खून आने जैसी दिक्कत भी हो जाती है. तो कई बार किसी वजह से होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप एलोवेरा (Aloevera) की मदद ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि होंठों की इन दिक्कतों को दूर करने के साथ ही होंठों को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए एलोवेरा लिप बाम किस तरह से तैयार और इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो बाज़ार में तरह-तरह के लिप बाम मौजूद हैं. लेकिन अगर आप एलोवेरा के ज़रिये खुद नेचुरल तरीके से घर पर लिप बाम तैयार करना चाहें तो इसके लिए आप एलोवेरा की पत्ती से उसका फ्रेश जेल निकाल लें और इसको मिक्सी में डालकर पीस लें. अब एक बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच कच्चा मोम पिघला कर डालें. साथ ही एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच बादाम का तेल भी मिक्स कर लें. इन सबको आपस में अच्छी तरह से मिला कर किसी एयर टाइट कंटेनर में भर कर फ्रिज में रख दें और जब ज़रूरत हो तब इसका इस्तेमाल करें.

#AloeveraLipBalm
Recommended