Uttarakhand Rains: उत्तराखंड, नैनीताल में बारिश का कहर!
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही है बारिश जिसके चलते गंगा खतरे के निशान को पार कर रही है। भारी बारिश के चलते नैनीताल के काठगोदाम में रेलवे ट्रैक गौला नदी में समाया। एहतियातन गंगा के किनारे रह रहे लोगों से कह दिया गया है कि जान बचाने के लिए सुरक्षित इलाकों में चले जाये। उत्तराखंड में नैनीताल के गरमपानी की शिप्रा नदी ने कहर बरपा रखा है। अमूमन शांत रहने वाली शिप्रा नदी के विकराल रूप ने नदी किनारे रहने वालों के होश उड़ा दिए हैं। लोगों के घरों के भीतर पानी भर गया है। प्रशासन लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहा है। साथ ही राहत और बचाव कार्य भी जारी है। जहां भी लोग फसे हैं उनको निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
Be the first to comment