Team India's Bowler will stop Steve Smith & warner from Scoring runs says Gambhir | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Steve Smith and David Warner will be part of a Australia's strong batting line-up against Team India, this year in Border-Gavaskar Trophy. But Gambhir believes that the Indian pacers will still pose a threat. "India has the fast bowlers to challenge any team in any conditions. I am sure with success on the last tour of Australia in the bag, if we go to Australia, we will be serious challengers to the hosts," said Gambhir.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने कहा है कि इस बार भारतीय गेंदबाजों को डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ज्यादा परेशान नहीं कर पाएंगे और उन्हें आसानी से आउट भी कर देंगे. गंभीर ने कहा है कि इस बार इन दोनों के होने से भी भारतीय टीम को फर्क नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. और वहां पर टीम इंडिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. स्टीव स्मिथ को लेकर इसलिए भी बातें होती है क्योंकि लगभग 84 के एवरेज से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ रन बनाए हैं. और जितनी बार उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है. स्मिथ टॉप रन स्कोरर रहे हैं.

#SteveSmith #DavidWarner #TeamIndia

Recommended