" भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार ने एक वीडियो के जरिये एक बहुत बड़ी बात अपने फँस से कही है.औरतो पर हाथ उठाने वाले और उन्हें परेशान करने वालो पर यश कुमार ने अपना गुस्सा जताया है साथ ही कई सारे उदाहरण भी दिए.लॉकडाउन के चलते घरो में लोग रहकर परिवार में झगड़ा कर रहे है इस बारे में यश कुमार ने अपने फैंस से इस तरह की हरकत न करने का आग्रह किया है. यश कुमार अक्सर ही किसी न किसी सामाजिक विषयो पर बोलते है और इस बार उनके यह मुद्दा बहुत ही बड़ा और सामाजिक है. "
Be the first to comment