क्लासिकल डांस, ब्रेक डांस और बैली डांस और इस तरह के तमाम प्रचलित डान्सों के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीन युवक 'पिस्तौल डांस' करते दिख रहे हैं। इस वीडियो की हकीकत परखने के बाद पुलिस ने खुले आम सड़क पर पिस्तौल लहराकर डान्स करने वाले तीनों युवको गिरफ्तार कर लिया है। तीनों दोस्त कारोबारी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। न समाज का लिहाज और न कानून का डर, बस हाथ में पिस्तौल और जेब में पैसों की गर्मी। इस वीडियो में तीन दोस्त हाथ में पिस्तौल लेकर, उसे तमाम तरीकों से लहराते हुए सड़क पर नाच रहे हैं। बगल में खड़ी है उनकी महंगी कार, और कार में बजता तेज आवाज में स्टीरियो और तूतक-तूतक तूतिया की धुन पर थिरकते कदम। नाचना कोई गैर कानूनी नहीं लेकिन इस तरह नशे की हालात में पिस्तौल को शरीर के तमाम अंगों से स्पर्श कराते हुए यूं सड़क पर खुले आम बेशर्मी से नाचने की इजाजत कानून भी नहीं दे सकता।
Be the first to comment