Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
rakhi-sawant-new-video-unhappy-with-marriage-husband


नई दिल्ली। राखी सांवत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ वाडियो शेयर किए हैं। इस बार वो अपने पति की शिकायत करती नजर आ रही हैं। वो कह रही हैं कि सबसे कहना है, शादी मत करना। इसके पीछे वो अपने पति के उनकी ख्वाहिशों पूरी ना करने की वजह बता रही हैं।

राखी वीडियो में कह रही हैं, कुछ पति होते हैं जो घुमाने ले जाते हैं, गिफ्ट देतें हैं और आपका ध्यान रखते हैं लेकिन ये हमारे पास नहीं है। मेरा तो यही कहना है कि शादी मत करना। इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए एक और वीडियो में राखी 'थोड़ा सा प्‍यार हुआ है' गाने पर इमोशनल भी दिख रही हैं।

Category

🗞
News
Comments

Recommended