Gautam Gambhir disagrees with Yuvraj Singh comment on coach Vikram Rathore| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Gautam Gambhir reckons it is important for a coach to realise the difference between making an impact and tinkering with a cricketer’s natural game. Instead, altering one’s technique or teaching up a batsman to play particular set of shots, Gambhir feels, is the worst thing that a coach can inadvertently do. “It’s not important that you have played a lot of cricket, for you to be a very successful coach – probably, that’s right for a selector, but not for a coach,” said Gambhir.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने युवराज सिंह की बातों पर असहमति जताई है. युवराज की बातों पर गंभीर ने अपनी राय दी है. और युवी के बयान से ये काफी अलग भी है. गौतम गंभीर ने कहा है कि कोच बनने के लिए इंटरनेशनल अनुभव होना जरुरी नहीं है. उन्होंने कहा है कि सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं है क्योंकि ऐसे कोच का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने में मदद करना है. गंभीर ने कहा कि टी20 क्रिकेट के लिये अलग से बल्लेबाजी कोच कजरूरत नहीं है. उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो से कहा ,"एक विशेष प्रारूप के लिये अलग से टी20 बल्लेबाजी कोच रख सकते हैं. यह सही नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले या पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेले व्यक्ति सफल टी20 बल्लेबाजी कोच नहीं बन सकते."

#GautamGambhir #YuvrajSingh #VikramRathore

Recommended