आपने शादियां खूब देखी होंगी, लेकिन आपने पंडित को मंत्र के साथ गाने गाते देखा है। साेशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें पंडितजी मंडप में बैठकर मंत्र पढ़ते हैं। साथ मंत्र का अर्थ भी बता रहे हैं। इसके बीच में फिल्मी गाने भी गाने लगते हैं। कई यूजर्स ने कहा ऐसे प्रयोग ठीक हैं, लेकिन संस्कृति को प्रयोगशाला नहीं बनाना चाहिए। वहीं, अन्य यूजर ने कहा- ये शास्त्रानुसार ठीक नहीं हैं। वीडियो किस शहर का है, इसका जिक्र नहीं है...
Be the first to comment