बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खलनायक डांस पर कांग्रेस ने ली चुटकी। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय और आकाश पर साधा निशाना। सज्जन सिंह बोले बाप-बेटे को बना लेना चाहिए नाच गाने की मंडली जिससे भीड़ भी जुटेगी, मंडली बनाना भी जरूरी क्योंकि कमजोर पड़ रहे हैं हीरो हीरोइन। वर्मा बोले लाइम लाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये लोग।
Be the first to comment