Basant Panchami Do's & Dont's: बसंत पंचमी पर ये कार्य भूलकर भी न करें | Boldsky

  • 5 years ago
Basant Panchami is also celebrated as Saraswati Puja in many communities. Basant Panchami celebrates the onset of spring and harvest. It is also celebrated as 'Saraswati Puja' in many communities. On the auspicious occasion, the Goddess of knowledge is worshipped by students for her blessings. Here we will discuss the do's and don'ts to follow during Basant Panchami. Watch the video to know more.

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी से ऋतुओं के राजा वसंत का आरंभ हो जाता है। जहाँ यह दिन नवीन ऋतु के आगमन का सूचक है वहीं हिन्दू धर्म में ये दिन मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इसदिन हिन्दू घरों और मंदिरों में मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया जाता है। लेकिन शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए, ताकि अशुभ प्रभाव से बचा जा सके| तो आइए आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं कौन से हैं वो कार्य जिन्हें आज के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए..

#BasantPanchami #VasantPanchamiDosDonts

Recommended