Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
VIDEO: Eye witnesses react after a part of Majerhat bridge in South Kolkata collapsed.

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा हादसा हुआ है। मामला दक्षिणी कोलकाता के तारातला इलाके की है, जहां मंगलवार शाम को मजेरहाट पुल एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इस हादसे में पुल के नीचे कई गाड़ियां, कार, बाइक और बसें दबने की खबर है। वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव का काम शुरू हो गया। पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ डिजास्टर मैनेटमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

चौंकाने वाला ये हादसा मंगलवार शाम को हुआ। जानकारी के मुताबिक ये पुल मोमिनपुर-तारातला को जोड़ता है। अभी पुल के गिरने से जानमाल के नुकसान का अंदाजा नहीं हो सका है। हालांकि हादसा जहां हुआ है वो काफी व्यस्त इलाका है। बताया जा रहा है कि ये पुल काफी पुराना है, इसे 1970 में बनाया गया था। कई दिनों से पुल की मरम्मत का काम चल रहा था।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended