Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
shoe hurdled at cm shivraj singh chauhan, video viral

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान पथराव के बाद अब उनपर जूता फेंका गया है। सीएम के ऊपर जूता उस वक्त फेंका गया जब वे सीधी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि इतनी खैर रही कि जूता सीएम शिवराज को नहीं लगा। घटना के बाद सीएम शिवराज कुछ समय के लिए चुप हो गए और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। सीएम पर जूता फेंके जाने की घटना से सभास्थल पर अफरातफरी मच गई।

एससी-एसटी एक्ट भाजपा के गले की फांस बनता जा रहा है। रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराज के काफिले के ऊपर पत्थर फेंके गए थे और काले झंडे दिखाए गए थे। इस घटना के बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे भरी सभा में मंच पर संबोधित करते हुए सीएम पर किसी शख्स ने जूता फेंका। हालांकि जूता सीएम को नहीं लगा। जूता फेंकने की घटना के बाद तुरंत ही सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। सीएम के काफिले पर पथराव की घटना के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जूता फेंकने वाले एससी/एसटी एक्ट का विरोध कर रहे थे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended