00:00राजस्थान के सवाई माधोपूर जिले स्थित रन्थमभ और टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के दोरान सैलानियों को रोमांच और डर से भरेपल देखने को मिले।
00:08सफारी के समय पर यटकों की जिपसी के पास दो टाइगर आकर खड़े हो गए।
00:13दोनों बाग की तेज दहार से कुछ देर के लिए जंगल गूंज उठा और जिपसी में बैथे सैलानी सहम गए।
00:19अचानक ताइगरों के सफारी ट्रेक पर आ जाने और जिपसीयों के बीच से गुजवने से सैलानियों की सासे अटक गए।
00:25कुछ पलों तक माहौल बेहत तनाव पूल रहा। शुरुआत में लोग दर के मारे शान्त रहे लेकिन स्थिती सामान्य होने पर उन्होंने इस व्रिश्य को मोबाइल पोन और कैमरों में कैद किया।
00:36ये घटना रंथमभौर के जोन नंबर दो की बताई जा रही है। इसी दोरान दोनों बाग आमने सामने आ गए और एक दूसरे को दहार मार कर ललकारने लगे।
00:45कुछ देर तक टकराव की आशन का बनी रही लेकिन एन वक्त पर एक बाग के पीछे हटने से संधर्श तल गया। इसके बाद सैलानियों ने राहत की सांस ली।
Comments