00:00राजस्थान के धॉलपुर जिले में रिष्टों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।
00:05राजाखेना थाना क्षेत्र के चंबल नदी के तटवर्ती गाव बसरी घियाराम में एक बेते ने अपनी ही सगी मा की इतों से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। धटना बुदवार सुबह करीब साड़े आठ बजे की बताई जा रही है।
00:18जानकारी के अनुसार संजय का अपनी मा सोंदेई से किसी बात को लेकर जगड़ा हो गया। जगड़े के दौरान संजय ने बीच गाव की सड़क पर मा पर इतों से ताबर तोड़वार कर दिये जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
00:31सबसे दर्दनाक पहलू ये रहा कि वारदात के दौरान कोई भी ग्रामीन बीच बचाव के लिए आगे नहीं आया।
00:37सूचना मिलने पर राजाखेरा थाना पुलिस मौके पर पहुची और शव को कबजे में लेकर एक पेसेल टीम से साक्षे जुटवाए।
00:44शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मातम कराया गया है।
00:47पुलिस ने आरोपी संजय को डितेन कर लिया है और मामले की जाचकी जा रही है।
Comments