सवाईमाधोपुर.घरों से कचरा एकत्र करने के लिए चलाए गए ऑटो टिपर की व्यवस्था में नगरपरिषद फेल होता जा रहा है। यही कारण है कि कई वार्डों में नियमित ऑटो टिपर के नहीं पहुुंचने से कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा है। परिषद के अधिकारी व कई कार्मिक एसआइआर में लगे है। ऐेसे में ऑटो टिपर संचालन की मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है। नगररिषद की अनदेखी से जिला मुख्यालय पर घर-घर कचरा उठाने वाले ऑटो टिपर की आवाज व पहिए थम गए है। इन दिनों नगरपरिषद के 23 में से 10 से अधिक ऑटो टिपर खराब पड़े है। इन पर नगरपरिषद की अनदेखी का ब्रेक लगा है। इससे घर-घर कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। हालात यह है कि नगरपरिषद में लंबे समय से ऑटो टिपर खराब पड़े है। ऐसे में जिला मुख्यालय पर मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड में गली-मोहल्लों में ऑटो टिपर ही नहीं पहुंच रहे है। मजबूरन लोगों को खाली भूखण्ड, लटिया नाले में या इधर-उधर ही कचरा डालना पड़ रहा है। एसआइआर में लगे सवा सौ से अधिक कर्मचारी नगरपरिषद के करीब 125 से अधिक कर्मचारियों को इन दिनों एसआइआर में लगा रखा है। इनमें सफाईकर्मी, चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी, जमादार आदि शामिल है। इससे भी शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है। शहर में सफाई व्यवस्था की पर्याप्त मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछडऩे का खतरा घर-घर कचरा संग्रहण वाले बिंदु पर पिछली बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में अंक कम मिले थे। नए सर्वेक्षण की तैयारियां भी चल रही है। यदि नगरपरिषद की ओर से कचरा संग्रहण की यही व्यवस्था चलती रही तो रैकिंग में बड़ा घाटा हो सकता है। जिला मुख्यालय पर राजनगर, केशव नगर, बाल मंदिर कॉलोनी, आलनपुर व पुराने शहर में लंबे समय से ऑटो टिपर बंद है। नियमित रूप से ऑटो टिपर नहीं पहुंचने से लोगों में रोष बना है। दस से अधिक खराब पड़े ऑटो टिपर जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर पूरे 60 वार्डों के लिए नगरपरिषद की ओर से 23 ऑटो टिपर लगा रखे है। लेकिन वर्तमान में 10 से अधिक ऑटो टिपर खराब पड़े है। इसमें शहर में चार जबकि मानटाउन, आलनपुर क्षेत्र में छह से अधिक ऑटो टिपर बंद पड़े है। इससे बजरिया मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड, पुराने शहर में पूरे कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है। एक जेसीबी दो ट्रैक्टर भी खराब नगरपरिषद में वर्तमान एक जेसीबी लंबे समय से खराब पड़ी है। इसको अब तक ठीक नहीं कराया गया है। इससे भी निर्धारित स्थानों से कचरे के ढेर नहीं उठाए जा रहे है। इसके अलावा एक शहर व एक बजरिया में ट्रैक्टर व ट्रॉली खराब पड़े है।
फैक्ट फाइल... -जिला मुख्यालय पर कुल वार्ड-60 -कुल ऑटो टिपर-23 -वर्तमान में 10 से अधिक खराब पड़े ऑटो टिपर -मानटाउन व आलनपुर में ऑटो टिपर-17 -पुराने शहर में ऑटो टिपर-6 - 125 कार्मिकों की एसआइआर में ड््यूटी।
Be the first to comment