सवाईमाधोपुर. जिले में बीते दो दिन से लगातार मावठ का दौर जारी है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश व शीतलहर के बाद अब लोग ऊनी कपड़ो को बाहर निकलाना शुरू कर दिया है। कई लोग सुबह-सुबह गर्म कपड़े पहने नजर आए। इससे पहले सोमवार को सुबह से शाम के बाद रातभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। बीते 24 घंटे में जिले के चौथकाबरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 73 एमएम बारिश दर्ज की।
बरवाड़ा में सर्वाधिक, मित्रपुरा में सबसे कम
जिले में पिछले 24 घंटे में चौथकाबरवाड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक 73 एमएम बारिश दर्ज की। इसके बाद खण्डार में 68 व सवाईमाधोपुर में 49 एमएम बारिश हुई। वहीं सबसे कम बारिश मित्रपुरा में 12 एमएम हुई। उधर, मंगलवार को भी सुबह से रूम-रूम कर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। आसमान में बादल छाए रहे। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक शीतलहर का असर बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है। गलियों में सन्नाटा, दुकानों पर चाय की चुस्कियां
सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोग ठिठकते हुए नजर आए। स्कूली बच्चों को अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनाकर भेजा गया। बाजारों में आम दिनों की चहल-पहल गायब रही, जबकि चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। सब्जी मंडियों में खरीदारी धीमी रही और ठंड से बचने के लिए लोग जल्दी-जल्दी घर लौटते दिखे।
अस्पतालों में बढ़े सर्दी-जुकाम के मरीज
शहर के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर लोगों से गर्म कपड़े पहनने और ठंडी चीजों से परहेज करने की अपील की है।
Be the first to comment