मुंबई, महाराष्ट्र: मालती चाहर ने बिग बॉस से एविक्टेड होने पर IANS के साथ खास बातचीत करते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर की। मालती ने कहा कि वे बिग बॉस में इसलिए गईं क्योंकि इस बहुत बड़े प्लेटफॉर्म के जरिए वे लोगों तक पहुंचकर उनका प्यार पाना चाहती थीं। वाइल्ड कार्ड एंट्री पर लोग उन्हें आक्रामक समझने लगे, लेकिन मालती का कहना है कि शुरुआत में कोई उन्हें सुन नहीं रहा था, इसलिए उन्हें अपनी बात को साफ रखना पड़ा। प्रणित मोरे के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं उनके बीच बस मस्ती, बातचीत और अच्छा ह्यूमर है कोई रोमांस नहीं। तान्या मित्तल के साथ भी उनका नेचुरल फन बॉन्ड है। मालती ने बताया कि टॉप फाइव में उन्हें कोई खास पसंद नहीं है उनके मुताबिक लोग जिसे चुने वही सही विजेता है। बातचीत के आखिर में उन्होंने अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि घर के अंदर उनका कोई नहीं था, लेकिन बाहर से मिला प्यार उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है।
Be the first to comment