बस्सी @ पत्रिका. बीसलपुर परियोजना के निवाई पम्प हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित होने से पिछले पांच दिन से पानी की आवक कम होने से जयपुर जिले के बस्सी व चाकसू उपखण्ड इलाकों में पानी की सप्लाई कम होने से पेयजल के लिए चारों त्राही - त्राही मची हुई है। वहीं स्थानीय पेयजल स्रोत भी पानी कम हवा अधिक फैंक रहे हैं। पांच दिन से पानी की सप्लाई बाधित होने से बस्सी व चाकसू में लोग कहीं पर जलदाय विभाग कार्यालय जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं पर उपखण्ड अधिकारी से मिल रहे हैं। पेयजल की लाइफ लाइन कही जाने वाली बीसलपुर परियोजना के अधिकारी पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई बाधित होने का ठीकरा विद्युत निगम पर फोड़ रहे हैं।
Be the first to comment